भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्दगी दर्द की इक लम्बी सज़ा लगती है / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 16 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी |अनुव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन्दगी दर्द की इक लम्बी सज़ा लगती है ।
न दवा लगती है ना कोई दुआ लगती है ।

जबसे महबूब ने फेरी है निग़ाहें मुझसे,
जिस्म से मुझको मेरी जान जुदा लगती है ।

एक लम्हा भी मुझे पास नहीं बैठाती,
मेरी तन्हाई भी अब मुझसे ख़फ़ा लगती है ।

किस तरह जिस्म के मौसम से बचाऊँ ख़ुद को,
अब तो साँसों से भी ज़ख्मों को हवा लगती है ।

मैं ख़तावार नहीं हूँ ये ख़बर है लेकिन,
वो जो रोता है मुझे मेरी ख़ता लगती है ।

जानकर बात ये हँसता है मुक़द्दर मेरा,
चोट इक जैसी मुझे कितनी दफ़ा लगती है ।

मुझको दूरी में भी एहसास दुआ देते हैं,
बात ये उसकी मुझे सबसे जुदा लगती है ।