भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तस्कीन-ए-अना / सुलेमान आरीब

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:12, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुलेमान आरीब }} {{KKCatNazm}} <poem> जब कोई क़र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कोई क़र्ज़ सदाक़त का चुकाने के लिए
ज़हर का दुर्द-ए-तह-ए-जाम भी पी लेता है
अपना सर हँस के कटा देता है
ज़िंदगी जब्र सही जब्र-ए-मुसलसल ही सही
सहता है
और इस जब्र का सौ रंग अता करता है
हर्फ़ का सौत का सूरत का फ़ुसूँ-कारी का
मैं उसे देख के चुपके से खिसक जाता हूँ
ये तो मैं ख़ुद हूँ वो अहमक़ जिस की
अपनी रूस्वाई में तस्कीन-ए-अना होती है