भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन दीवारें / अनामिका अनु

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन दीवारें सफ़ेद
चूने से लिपीं
बस, एक नीली है
कभी-कभी मन करता है
इस गहरे नील को सफ़ेद में मिला,
कलफ़ दे, धूप में सूखा दूँ ।
 
बिछा दूँ दीवारों को ज़मीन पर
और उस कड़क सफ़ेद नींव पर
खड़े होकर या बैठकर लिखूँ वह गीत
जो श्वेत कपोतों को उड़ान
और जैतून के पेड़ को हरियाली देता हो ।
  
वक़्त आ गया है
मजबूत दीवारें बिछ जानी चाहिए ।