भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मेरा ही रूप हो / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 3 जुलाई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

163
गहन सिन्धु अँधियार भी , उमड़ रही जलधार।
मैं एकाकी कर गहो, छोड़ो मत मझधार।
164
तुझमें ही अटके हुए,मेरे पापी प्राण।
कभी छोड़ तुम चल दिए,मुझको मिले न त्राण।
165
दीप जलेगा प्रेम का, घनी रात या प्रात।
साँसें जब तक तन बसी,मैं हूँ तेरे साथ।।
166
नीरव कोने में बसा,कहता बारम्बार
आँसू पी लूँ नैन के,मैं हूँ तेरा प्यार।
167
फूलों पर तितली कभी, तनिक न होती भार।
लेकर चल दूँ मैं तुम्हें, सीमाओं के पार।
168
दर्द कभी मैं दूँ तुम्हें,तो मुझको धिक्कार।
तुम तो प्राणों में बसे ,बिछड़ो ना इस बार।
169
सुनकर वाणी आपकी,मन को मिला सुकून।
तुम ही मेरी आरज़ू, केवल तुम्हीं जुनून ॥
170
ईश्वर ने मुझको दिया,दुर्गम पथ पर साथ।
मुड़कर देखा तुम मिले ,पकड़े मेरा हाथ।।
171
रोम- रोम में गूँजता,गीत बना गुंजार।
जीवन के हर मोड़ पर,तुम्हीं प्यार का सार।
172
हरदम साँसें कह रहीं, तुम हो मन के पास।
तुम मेरा ही रूप हो,तुम मेरा विश्वास।
173
बन जाए जब जीभ ही, दोधारी तलवार।
ज़हर बिना मरते रहे, हम तो लाखों बार ॥
174
तन-मन सब आहत हुआ, रोज़ झेलते तीर ।
 मौन बनी जीवित रही, हरदम मन की पीर ॥
175
सोचा था कल भोर में,गूँजेंगे कुछ गान ।
नींद लूट तकरार ने , मन को किया मसान॥