भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे बिन ये दिल किसी का अब तो मुश्ताक़ी नहीं / जावेद क़मर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 7 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जावेद क़मर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे बिन ये दिल किसी का अब तो मुश्ताक़ी नहीं।
ऐसा लगता है तमन्ना अब कोई बाक़ी नहीं।

आस्तीनों में छिपाए फिर रहे हैं सांप सब।
ज़ह्र-आलूदा फ़ज़ा है आज, तिर्याक़ी नहीं।

आग की होती है बारिश आसमाँ से हर घङी।
अब परिन्दा कोई भी महफ़ूज़ आफ़ाक़ी नहीं।

अस्ल ये रूदाद है जिस को सुनाता हूँ तुम्हें।
मुस्तनद किरदार हैं कोई भी इल्हाक़ी नहीं।

आज क़ज़्ज़ाक़ों के है ज़ेर-ए-असर हर रास्ता।
किस तरफ़ होती बताओ आज क़ज़्ज़ाक़ी नहीं।

मैं शरीफ़ों की ज़बाँ में बात करता हूँ मियाँ।
कह दिया तो मेरा लहजा ग़ैर-इख़्लाक़ नहीं।

कैसे रिन्दों की बुझेगी प्यास ऐसे में 'क़मर' ।
मय भी है, मीना भी है, साग़र भी है, साक़ी नहीं।