Last modified on 30 दिसम्बर 2008, at 21:42

द्वैत से परे / प्रेमशंकर रघुवंशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 30 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी |संग्रह= }} <Poem> किरणों के कण-कण ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किरणों के कण-कण में सूर्य
हवाओ के ज़र्रे-ज़र्रे में पनी

और धरती के पोर-पोर में आकाश का होना
जितना सच है

उतना ही सच है हमारे रोम-रोम में
एक- दूजे का होना

जहाँ
द्रव्य और दृश्य की तरह एकाकार हैं हम।