Last modified on 7 नवम्बर 2010, at 01:54

पहिए जब लीक को काटते हैं / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:54, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक }} {{KKCatNavgeet‎}} <poem> बैल घुटनों पड़ जाते हैं ख…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बैल घुटनों पड़ जाते हैं
खुरों की नोकें मिट्टी में गड़ जाती हैं
जुए की मोटी रस्सियों का खिंचाव
गुस्सैल मुट्ठियों की तरह कसमसाने लगता है
जुआ गर्दन में गड़ता हुआ
टाँट की जड़ तक पहुँच जाता है
नथुनों की तेज़ हवा
धूल उड़ाने लगती है
सींग अनजाने क्षितिज की ओर
भाले की तरह तन जाते हैं
बैल की सारी फीठ समतल हो जाती है

कितना ज़ोर पड़ता है उस वक़्त
पहिए जब लीक को काटते हैं...