भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना पुल के / कुमार वीरेन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 1 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार वीरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी के इस पार
मेरा घर, नदी के उस पार, उसका

जब शादी तय हुई, लाँघने को नाव नहीं थी, बाँसों को जोड़ पार होने का जो ज़रिया
था, वह भी कब का टूटकर, डह गया था; यह तो अच्छा, जेठ में शादी, पानी कम था
इसलिए तिलक के लिए जो आए, नदी में उतरकर आए, बारात भी
जब गई नदी में उतरकर गई; दुल्हन भी डोली में कहारों
के कन्धे टँग पार आई; सुनो, सामने जो दिख
रहा है न पुल, यह आज न बना
है, कभी बिना पुल
के भी

रिश्ते बनते थे !