भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बे-हिसी पर मेरी वो ख़ुश था / ज़ेब गौरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 24 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ेब गौरी }} Category:गज़ल <poeM> बे-हिसी प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बे-हिसी पर मेरी वो ख़ुश था के पत्थर ही तो है
मैं भी चुप था के चलो सीने में ख़ंजर ही तो है.

धो के तू मेरा लहू अपने हुनर को न छुपा
के ये सुर्ख़ी तेरी शमशीर का जौहर ही तो है.

राह निकली कोई तोड़ के चट्टानों को
सामने तीरा ओ तारीक समुंदर ही तो है.

साथ हूँ मैं भी के दिल की यही मर्ज़ी है मगर
दश्त भी बे-दर-ओ-दीवार का इक घर ही तो है.

थक के ख़्वाबों की गुज़र-गाह से उठ आया मैं 'ज़ेब'
कौन देखे वही देखा हुआ मंज़र ही तो है.