Last modified on 3 अगस्त 2020, at 22:33

मैं तो भारतवासी हूँ / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 3 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भारत माँ का ताज हिमालय
सबसे सुंदर लगता है।
उस माँ के चरणों को रत्नाकर
हर पल धोया करता है॥

उसी देश का वासी हूँ
मैं तो भारतवासी हूँ।

बाग़ बगीचे उपवन सारे
भीनी सुगंध फैलाते हैं।
तोता मैना कोयल पंछी
एक डाली पर रहते हैं॥

उसी देश का वासी हूँ
मैं तो भारतवासी हूँ।

जिसके गोदी में पल पल
नदिया खेला करती हैं।
जहाँ किसानों की मेहनत से
फसलें झूमा करती हैं॥

उसी देश का वासी हूँ
मैं तो भारतवासी हूँ।

जहाँ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
भाई बनकर रहते हैं।
शीश झुकाकर नमन हमेशा
धरती माँ को करते हैं॥

उसी देश का वासी हूँ
मैं तो भारतवासी हूँ।