भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौजूदगी का उस की असर होने लगा है / ग़ुलाम मुर्तज़ा राही

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:57, 6 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ग़ुलाम मुर्तज़ा राही }} {{KKCatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौजूदगी का उस की असर होने लगा है
सब उस के सिवा महव-ए-नज़र होने लगा है

अतराफ़ मिरे ख़ाक उड़ा करती है अक्सर
तय अब मिरी जानिब भी सफ़र होने लगा है

पुरखों से चली आती है ये नक़्ल-ए-मकानी
अब मुझ से भी ख़ाली मिरा घर होेने लगा है

जल्दी से मैं अब उस की तरफ़ रूख़ नहीं करता
आईना मिरा सीना-सिपर होने लगा है

तरतीब अनासिर की बिगड़ने लगी शायद
आलम मिरा अब ज़ेर-ओ-ज़बर होने लगा है

अब संग-दिली मुझ से छुपाए नहीं छुपती
आँखों से नुमूदार शरर होने लगा है

अर्सा कोई दरकार हुआ करता था ‘राही’
अब रोज़ कोई मारका सर होने लगा है