भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यक्ष प्रश्न / ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 14 अगस्त 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यक्ष प्रश्नों के घेरे में

मेरी मुमुक्ष आत्मा के उदग्रीव दिए ,

न जल पा रहे हैं,

न बुझ पा रहे हैं,

आदि आदिम , युग युगांतर का

आदि अनादि प्रश्न

इला मनु से , काल से, ब्रह्माण्ड से,

धरती आकाश से,

प्राण यही पूछते आ रहे हैं.

हमारा उद्भव कहाँ से है ?

हमारा उदगम कहाँ से है?

हमारा संगम कहाँ से है ?

मन किससे पूछ कर प्रत्यायित हो सके ?

कैसे जान कर आत्मस्थ हो सके ?

कौन देगा मेरे परम प्रश्न का चरम उत्तर ?

मेरे यक्ष प्रश्न का युधिष्ठिर उत्तर .