Last modified on 29 नवम्बर 2019, at 00:13

हम नदी के दो मुसाफ़िर / शिवम खेरवार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवम खेरवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम नदी के दो मुसाफ़िर,
हैं भले अनजान लेकिन!
क्यों न दोनों साथ मिलकर
इस नदी को पार कर लें।

क्यों न मिलकर हम परस्पर,
प्रीति का इक साज़ छेड़ें,
सरगमी संगीत के सँग,
नेह की आवाज़ छेड़ें,

नेह की दो ईंट को हम, गेह का आधार कर लें।
इस नदी को पार कर लें...

खिंच रही मुख पर पहेली,
व्यर्थ ही सुलझा रहे हैं,
क्यों अकेले बूझकर हम,
अर्थ को उलझा रहे हैं,

नेह की मुस्कान पढ़कर, दो हृदय अब प्यार कर लें।
इस नदी को पार कर लें...