भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिंदुस्तान / अनवर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 2 मई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKCatKavita}} {{KKAnthologyDeshBkthi}} <poem> आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां हमारा,
बेदार हो रहा है हर नौजवां हमारा।

आज़ाद होगा अब तो हिंदोस्तां हमारा,
है खै़रख़्वाहे-भारत खुर्दो-कलां हमारा।

वे सख़्तियां फ़लक की, बे आबो-दाना रहना,
कै़दी का फिर ये कहना, हिंदोस्तां हमारा।

इक क़त्ले-सांडर्स पर, देना सज़ाएं उनको,
रोता है लाजपत को, हिंदोस्तां हमारा।

बीड़ा उठा लिया है, आज़ादियों का हमने,
जन्नत निशां बनेगा हिंदोस्तां हमारा।

सोजे-सुख़न से अपने, मजनूं हमें बना दे,
बच्चों की हो ज़बां पर, हिंदोस्तां हमारा।

इक बार फिर ये नग़मा ‘अनवर’ हमें सुना दे,
हिंदी हैं हम, वतन है हिंदोस्तां हमारा।

रचनाकाल: सन 1930