भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ियादा कुछ न मिल पाया तो खुद को ही, / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 4 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर स‍िंंह 'राकेश' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ियादा कुछ न मिल पाया तो खुद को ही,
मैं तिल-तिल बांट आया मुफ़लिसों में कल

जहाँ पर दर्द जिन्दा था, ज़मानों से,,,,,!
मुहब्बत बांट आया, उन घरों में कल

मैं उनके ही, जो वहशतगर्दी थे, लोगों
खुशी के बीज बो आया, दिलों में कल

घनी इस भीड़ में ग़ज़लें सुना के ही. . . !
लगा मैं आग आया महफ़िलों मे कल

खफ़ा गर 'वीर' से,सब हों तो होने दो. .!
बयानी सच ही दूँगा, फैसलों में कल