भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साज़िश-ए-दरबार थी और कुछ न था / अनीस अंसारी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:48, 10 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीस अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> साज़िश-ए-दर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साज़िश-ए-दरबार थी और कुछ न था
नाम पर यलग़ार थी और कुछ न था

चुभ रहा था इक ख़ुदा का नामगो
कुछ बुतों को ख़ार थी और कुछ न था

इक इशारे पर मैं उठता बज़्म से
बेसबब तकरार थी और कुछ न था

कोहकन खोदा किया पत्थर में नहर
काविश-ए-बाकार थी और कुछ न था

खटखटाई जिस तरफ़ ज़न्जी-ए-दर
संग की दीवार थी और कुछ न था

चुप रहे अहल-ए-मरातिब क़त्ल पर
लाश थी, सरकार थी और कुछ न था

सर उठाना सख़्त मुश्किल था “अनीस”
ताज पर तलवार थी और कुछ न था