भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझको क्या दुनिया से डर है / रूपम झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 30 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपम झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझको क्या दुनिया से डर है
जब तू ही मेरे भीतर है

वो मुझको नापेगा कैसे
उसका क़द ख़ुद बित्ता भर है

मुझको क्या करना काशी से
मेरा घर, मेरा मगहर है

रोज़ अँधेरा देह नोचता
आख़िर कैसा सभ्य शहर है

मुझको मत पैसे दिखलाओ
मोल मेरा ढाई आखर है

हिन्दी, उर्दू में तुम बाँटो
मेरा हिन्दुस्तानी स्वर है

सब कुछ है किरदार जहाँ में
कीमत क्या, बस एक नज़र है