भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारी रूह को बेघर किया तुमने / प्रणव मिश्र 'तेजस'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणव मिश्र 'तेजस' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारी रूह को बेघर किया तुमने।
मुझे इंसान से पत्थर किया तुमने।

कोई भी अब हमारे दर नहीं आता।
हमारे घर का ये मंजर किया तुमने।

मैं दरिया था मेरी औक़ात इतनी थी।
अबस तन्हा सा इक सागर किया तुमने।

मैं खुद को जा-ब-जा कितना तलाशूंगा।
मुझे जब शहर में दर-दर किया तुमने।