भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ तेरी मंज़िल कहाँ है ठिकाना / गोपाल सिंह नेपाली

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 21 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपाल सिंह नेपाली }} {{KKCatGeet}} <poem> कहाँ तेरी मंज़िल कह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ तेरी मंज़िल कहाँ है ठिकाना
मुसाफ़िर बता दे कहाँ तुझको जाना
कहाँ तेरी मंज़िल ...

गगन में उड़ने वालों का भी गुलशन रैन-बसेरा है
घर की ओर चले राही तो धुँधली शाम सवेरा है
सूरज-चाँद-सितारे हैं तो उनकी भी मंज़िल है
मंज़िल है तो जहाँ भी जाए राह तेरी झिलमिल है
बिन मंज़िल बेकार है ग़ाफ़िल, क़दम भी उठाना
मुसाफ़िर बता दे...

(1959) फ़िल्म 'नई राहें'