भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर उनको देखा तो आँखें भरी हैं / राजेश चड्ढा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश चड्ढा |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> फिर उनको देखा …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

  
फिर उनको देखा तो आँखें भरी हैं
अभी तो पुरानी ही चोटें हरी हैं

हमसे तो लफ़्ज़ों का बयान मुश्किल
तेरा लब हिलाना ही शायरी है

उसने कहा था कि बातें ख़त्म हैं
जला दो ये जितनी क़िताबें धरी हैं

किस्सा नहीं है ये इल्म-ओ-अदब
कभी तुमने अपनी हक़ीक़त पढ़ी है।