भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीप जला-दीप जला / राज हीरामन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:16, 12 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज हीरामन }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> दिवाली ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला,
दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला ।
हर दिल में तू दीप जला,
मन-मंदिर में तू दीप जला,
दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला ।
घर-आंगन तू बुहार ले,
अपने हृदय को संवार ले,
दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला ।
आस-पड़ोस न भूखा सोये
घर-घर में फुलझड़ियाँ बरसे,
दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला !
बच्चे-बच्चे तारों से खेले,
लक्ष्मी पाकर चारों से फैले,
दिवाली है, दिवाली है,
दीप जला, तू दीप जला