भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काश ऐसा भी हो चुका होता / मदन मोहन दानिश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:13, 19 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन मोहन दानिश |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> सारे सुख आके ज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सारे सुख आके जा चुके होते
दुख हमें आज़मा चुके होते
हर जुदाई को जी चुके होते
अपने होठों को सी चुके होते
 
सारे सूरज निकल चुके होते
हर अँधेरा निगल चुके होते
रंग चेहरों के धुल चुके होते
सारे किरदार खुल चुके होते
 
सच कहीं मुँह छिपा चुका होता
झूठ दुनिया को खा चुका होता
रोज़ ओ शब् आके जा चुके होते
सारे करतब दिखा चुके होते
 
काश सब कुछ ये हो चुका होता
फिर जो मिलता मैं तुझसे जाने हयात
जो भी होता नया नया होता
जो न होता नया नया होता ।