भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब भी करती थी वो नदी बातें / विक्रम शर्मा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 24 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विक्रम शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी करती थी वो नदी बातें
करती थी सिर्फ़ प्यास की बातें

हम कि चेहरे तो भूल जाते हैं
याद रह जाती हैं कई बातें

डूबने वाले इस भरम में थे
करती होगी ये जलपरी बातें

फूल देखें तो याद आती हैं
आपकी खुशबुओं भरी बातें

इश्क़ में इतना डर तो रहता हैं
खुल न जाये ये आपसी बातें

हो न पाया कभी ये दिल हल्का
लद गयी दिल पे बोझ सी बातें

बीती बातों पे ऐसे शेर कहो
शेर से निकले कुछ नयी बातें

आपकी चुप तो जानलेवा हैं
मुझसे कहिये भली बुरी बातें