अंगारों के तकिए रखकर
हम बारूदों के घर सोये
सन्नाटों के जल में हमने
बेचेनी के शब्द भिगोये
टी-हाऊस में शोर-शराबा
जंगल में सन्नाटा रोये
एक कैलेंडर खड़ा हुआ है
तारीख़ों का जंगल ढोये
हाथ में आए शंख-सीपियाँ
हमने दरिया खूब बिलोये
दिन का बालक सुबह-सवेरे
धूप के पानी से मुँह धोये
चौराहे पर खड़ा कबीरा
जग का मुजरा देखे, रोये