Last modified on 12 अप्रैल 2018, at 15:37

अंगीठी / रामदरश मिश्र

वह सोचता है कि
अच्छा हुआ महान नहीं बना
उसकी लपटें चारों ओर नहीं फैलीं
वह तो घर के कोने में
जलता रहा अंगीठी की तरह
और चुपचाप देता रहा-
भूखों को रोटियाँ
और ठिठुरते शरीरों को
उष्मा का धीमा-धीमा प्यार
और यह घर घर बना रहा।
-21.9.2014