भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंदाज़ से तो साफ़ हिक़ारत सी लगे है / मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:44, 12 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> अंदाज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अंदाज़ से तो साफ़ हिक़ारत सी लगे है
कैसे यक़ीन कर लूँ मुहब्बत सी लगे है
हर रोज़ मेरे ग़म को हवा मिलती है जनाब
इक शख्स की ये मुझपे इनायत सी लगे है
पढ़कर के जिसे जान सी निकले हरेक बार
कहने को तो ये चीज़ तेरे ख़त सी लगे है
लगती है खिलोने की तरह सबको मुहब्बत
दिल तोड़ना भी एक रवायत सी लगे है
उनके मिज़ाज को न समझ पाया मैं कभी
मेरी हरेक बात शिक़ायत सी लगे है
अब उनसे क्या कहें 'मनु' जाकर के दिल की बात
जिनको हमारे नाम से नफरत सी लगे है