Last modified on 28 नवम्बर 2013, at 23:47

अकेली होती रेत / अश्वनी शर्मा

एक बगूला बैठा देता है
आसमान पर रेत को
हवा के हिंडोले में
हिचकोले खाती रेत
छूती है अनजान ऊंचाईयां
आश्चर्य से देखती है
जड़ पड़े उन टीलों को
जिनका अंशभूत ही है वो स्वयं

ऊंचाइयों के सम्मोहन में उलझी रेत
 बड़ी आर्द्र्र हो देखती है
अभी भी नीचे पड़े टीलोें को

फिर अचानक
रो उठती है दहाड़े मारकर
कितनी अकेली हो जाती है रेत
टीलों से अलग होते ही

ऊंचाईयां, न सम्मान है न राहत
बस अकेलापन है।