Last modified on 16 मार्च 2020, at 23:31

अक्षरों की मृत्यु / प्रवीन अग्रहरि

मौत हो जाएगी जब अक्षरों की
और उन्हें लात से धकेल कर
दफ़न कर दिया जाएगा किसी कब्र में
शब्द बैठा होगा दाग़ लिए
सर मुंडाए
तब ये कविताएँ चीख-चीख कर रोयेंगी,
रुदाली बनकर।
साल दर साल उस कब्र में उगते रहेंगे
ये लफ्ज़ घास की मानिन्द
और लहलहा जाएंगे
फिर से...