भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर तू कहे तेरी तकदीर लिख दूँ / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:08, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर तू कहे तेरी तकदीर लिख दूँ
तुझे तेरे रांझा की मैं हीर लिख दूँ

थिरकते से लगते सनम पाँव तेरे
तेरी पायलों को मैं जंजीर लिख दूँ

तेरे नर्म हाथों में मेंहदी रचा दूँ
जो चितवन है बाँकी उसे तीर लिख दूँ

चुरा लूँ मैं आँसू तेरी चश्मे नम से
मैं अपनी ही किस्मत में वो पीर लिख दूँ

लबों का तू मोनालिसा के तबस्सुम
तुझे आ मुहब्बत की तस्वीर लिख दूँ

जुबाँ तेरी सीरत बताये भी कैसे
बखानूँ तुझे अपना दिल चीर लिख दूँ

बने सांवरा मेरी उल्फ़त का जामिन
तुझे जिन्दगानी की जागीर लिख दूँ