भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर मुझ से मोहब्बत है / राजा मेंहदी अली खान

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 15 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा मेंहदी अली खान |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर मुझ से मोहब्बत हैं, मुझे सब अपने गम दे दो
इन आँखों का हर एक आँसू, मुझे मेरी कसम दे दो

तुम्हारे गम को अपना गम बना लू, तो करार आये
तुम्हारा दर्द सीने में छूपा लू, तो करार आये
वो हर शय जो, तुम्हे दुःख दे, मुझे मेरे सनम दे दो

शरीक-ए-जिन्दगी को क्यों, शरीक-ए-गम नहीं करते
दुखों को बाटकर क्यों, इन दुखों को कम नहीं करते
तड़प इस दिल की थोड़ी सी, मुझे मेरे सनम दे दो

इन आँखों में ना अब मुझको कभी आँसू नजर आये
सदा हँसती रहे आँखे, सदा ये होंठ मुसकाये
मुझे अपनी सभी आहे, सभी दर्द-ओ-आलम दे दो