Last modified on 2 जुलाई 2013, at 07:12

अगर मैं जानता है इश्क़ में धड़का जुदाई का / मीर 'सोज़'

अगर मैं जानता है इश्क़ में धड़का जुदाई का
तो जीते जी न लेता नाम हरगिज़ आशनाई का

जो आशिक़ साफ़ हैं दिल से उन्हीं को क़त्ल करते हैं
बड़ा चर्चा है माशूक़ों में आशिक़-आज़माई का

करूँ इक पल में बरहत कार-ख़ाने को मोहब्बत के
अगर आलम में शोहरा दूँ तुम्हारी बेवफ़ाई का

जफ़ा या मेहर जो चाहे सो कर ले अपने बंदों पर
मुझे ख़तरा नहीं हरग़िज बुराई या भलाई का

न पहुँचा आह ओ नाला गोश तक उस के कभू अपना
बयाँ हम क्या करें ताले की अपने ना-रसाई का

ख़ुदाया किस के हम बंदे कहावें सख़्त मुश्किल है
रखे है हर सनम इस दहर में दावा ख़ुदाई का

ख़ुदा की बंदगी का ‘सोज’ है दावा तो ख़िलक़त को
वले देखा जिसे बंदा है अपनी ख़ुदनुमाई का