भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगहन में किसान / निर्मल आनन्द

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल आनन्द |संग्रह= }} <Poem> वे तारों से नापते हैं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे तारों से नापते हैं
रात का समय
काम से रास्ते की दूरी

और कड़कड़ाती ठंड में
निकल पड़ते हैं
बैलगाड़ियाँ लिए खेतों की ओर

जाग जाते हैं खेत
रात के आख़िरी पहर में
उनके पहुँचते ही

रात कितनी ही अंधेरी हो
चुकते नहीं उनके अनुभवी हाथ
गाड़ी में बीड़ा रचते
भूलते नहीं उनके पाँव रास्ते

सूर्य की प्रथम किरणों के साथ
लौटते हैं वे
अन्न से लदी गाड़ियाँ लिए
अपने खलिहानों की ओर ।