भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अट्टू-बट्टू / चंद्रदत्त 'इंदु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक था अट्टू, एक था बट्टू
एक था उनका घोड़ा,
अट्टू बैठा, बट्टू बैठा
तड़-तड़ मारा कोडा।
कोड़ा खाकर घोड़ा भागा
सँभल न पाया बट्टू,
गिरा जमीं पर, रोकर बोला-
घोड़ा बड़ा लिखट्टू!