भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतीत बीता / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अतीत बीता
क्यों रोया जाए सदा
चलो आज तो जी लें
फटा जो दिल
उसको आज सी लें
तुझे देख मुस्काएँ।
7
'मेरे अधर
देखो मद से भरे
मैं रातभर जगी'
ऊषा यूँ बोली-
धो उदासी मन की
हँसो चूम लो मुझे।
8
बिछुड़े साथी,
जिनकी राहें मुड़ी
जहाँ खिली चाँदनी;
साथ वे बचे
ग्रंथि-बन्धन किया
मन से मन सदा।
9
सूखी घास ही
जले पलभर में
ईर्ष्यालु जन -जैसी
बचे रहेंगे
हम ठहरे लौह
पिंघलेंगे,जलें ना।
10
तय किया था
हमने मिलकर
फूलों- सा खिलकर,
जुदा न होंगे
भूल गए हो तुम
राह देखते हम।
-0-