Last modified on 17 अप्रैल 2010, at 20:31

अत्तिला योझेफ़ / परिचय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 17 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अत्तिला योझेफ़

बुदापेस्ट में ११ अप्रैल १९०५ को जन्म।
तीन साल की उम्र में पिता ने घर छोड दिया और १४ साल की उम्र में माँ चल बसीं।
कभी अनाथालय में रहे तो कभी रिश्तेदार के यहाँ। कई बार ख़ुदकुशी की कोशिश की।
हंगरी के साम्यवादी दौर में सर्वहारा के महान कवि के रूप में देखे गये।
१७ साल की उम्र में प्रथम कविता-संग्रह।
आजीविका के लिए कोयला-लकडी चोरी करने से लेकर होटल में सफ़ाई तक करनी पडी।
’विद प्योर हर्ट‘ नामक कविता के लिए १९२५ में विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया।
अपने विवादस्पद लेख ’साहित्य और समाजवाद‘ के कारण अभियोग तक झेलना पडा।
३ दिसंबर, १९३७ को रेलगाडी से कटकर जान दे दी।