अवतरित होती हो तुम
हमारी बोली में,
वाणी में!
भाषा से परे चुपचाप और
अचानक ही चली आती हो
आँखों में भर आए
पानी में!
कितनी-कितनी स्थितियों-स्मृतियों में
कितने-कितने तरह से ढलती हो तुम
कहानी में।
जितनी हो दूर हमसे
पास भी हो उतनी ही
फ़ासले हैं तो कैसे हैं ये
अपनी दरमियानी में।