भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने जाने से पहले अमेरिका ! / वाल्ट ह्विटमैन / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने जाने से पहले अमेरिका ! मैं सब गीतों से ऊपर एक गीत
गाऊँगा, तुरही की ध्वनि के साथ,
तुम्हारे भविष्य के लिए ।

मैं अन्तहीन राष्ट्रीयता का एक बीज  तुम्हारे लिए बोऊँगा;
मैं देह और आत्मा का समावेश कर
तुम्हारे समवेत संगीत का स्वरूप विधान करूँगा

मैं बहुत- बहुत पहले तुम्हारा सच्चा राज्य संघ और
वह कैसे पूरा होगा, यह दिखलाऊँगा

मैं सदन के मार्ग बनाना चाहूँगा
किन्तु  सदन को बाद के लोगों के लिए छोड़ दूँगा ।

मैं विश्वास का गीत - और तैयारी का गीत गाता हूँ,
जैसे जीवन और प्रकृति केवल वर्तमान के सन्दर्भ में ही महान्  नहीं है,
बल्कि जो अनागत है, उससे कहीं अधिक महान् 
मैं इसी सूत्र के --  तुम्हारे लिए गाता हूँ ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिनेश्वर प्रसाद

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
                  Walt Whitman
   One Song, America, Before I Go

ONE song, America, before I go,
I’d sing, o’er all the rest, with trumpet sound,
For thee — the Future.
  
I’d sow a seed for thee of endless Nationality;
I’d fashion thy Ensemble, including Body and Soul;
I’d show, away ahead, thy real Union, and how it may be accomplish’d.
  
(The paths to the House I seek to make,
But leave to those to come, the House itself.)
  
Belief I sing — and Preparation;
As Life and Nature are not great with reference to the Present only,
But greater still from what is yet to come,
Out of that formula for Thee I sing.