Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 12:42

अपने रिसते हुए ज़ख़्मो की क़बा लाया हूँ / मज़हर इमाम

अपने रिसते हुए ज़ख़्मो की क़बा लाया हूँ
ज़िंदगी मेरी तरफ़ देख कि मैं आया हूँ

किसी सुनसान ज़जीरे से पुकारो मुझ को
मै सदाओं के समुंदर में निकल आया हूँ

काम आई है वही छाँव घनी भी जो न थी
वक़्त की धूप में जिस वक़्त मैं कुम्हलाया हूँ

ख़ैरियत पूछते हैं लोग बडे़ तंज़ के साथ
जुर्म बस ये है कि इक शोख़ का हम-साया हूँ

सुब्ह हो जाए तो उस फूल को देखूँ कि जिसे
मैं शबिस्तान-ए-बहाराँ से उठा लाया हूँ

अस्त्र-ए-नौ मुझ को निगाहों मैं छुपा कर रख ले
एक मिटती हुई तहज़ीब का सरमाया हूँ