Last modified on 27 नवम्बर 2017, at 12:46

अपने हिस्से की छत खो कर मैंने / आलोक यादव

अपने हिस्से की छत खो कर मैंने
रच डाले हैं बालू से घर मैंने

भरने को परवाज़<ref>उड़ान</ref> बड़ी घर छोड़ा
तन-मन कर डाला यायावर<ref>घुमन्तु</ref> मैंने

हाथ पिता का माँ का आँचल छूटा
प्यार बहन का खोया क्यूँकर मैंने

धुँआ धुँआ सारे मंज़र कर डाले
जीवन का उपहास उड़ाकर मैंने

तंज़ सहे 'आलोक' बहुत ग़ैरों के
अपनों से भी खाए पत्थर मैंने

शब्दार्थ
<references/>