भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अप्प दीपो भव / तथागत बुद्ध 6 / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देहराग टूटा
पर गौतम
अन्तर-वीणा साध न पाये

उन्हें याद -
वे लौट रहे थे नदी-स्नान से
गिरे रेत पर मूर्छित होकर
कटे बान-से

खुली धूप का
वह अँधियारा -
पड़े रहे थे वे बौराये

पहुँचे थे फिर वृक्ष-तले वे
घिसट-घिसटकर
अगले दिन तक
देह हुई थी जैसे पत्थर

पूरी रात रहे थे
उनकी आँखों में
अज़ब-अज़ब से साये

निराहार रहने से
उनकी देह हुई थी जर्जर
बिना नेह का दिया हुई
या सूखा पोखर

समझे वे
भेद सभी
और फिर गये - ग्राम से भिक्षा लाये