भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अफवाहों के सहारे / दिनेश श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन अंतहीन, अँधियारी गलियों के पार
सुनते हैं, उजालों का उपवन है.
अंतहीन गलियों के पार सुना है, जीवन है.
यही अफवाह, हमें भटका रही है.
न रुकने देती है, न सुस्ताने,
अपनी फूली हुई साँसों
और इंतज़ार से पथराई आँखों
के सहारे,
इन अंतहीन गलियों की
अंतहीन भूल भुलैय्या में
कब तक भटकें.

अफवाह तो बस
अफवाह होती है.
अफवाह सच भी हो सकती है
और झूठी भी.

पर जाने क्यों-
जाने क्यों-
यह थका हारा तन
यह हतभागा मन
पल भर को भी
मानने को राज़ी नहीं होता,
कि यह अफवाह झूठी भी तो हो सकती है.

बस विवश किये जाता है,
भागने को.
न तो सुस्ताने देता है,
न ही मौका देता है
अँधियारों से समझौता करने को.

विवशता हमारी है
अफवाहों के सहारे जीना.

(प्रकाशित, विश्वामित्र दीपवाली विशेषांक, १९८०)