भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अबके आना / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:25, 6 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatHai...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
देश-रक्षा में
सर्द- शृंगार मेरा
मन तपता ।
2
अबके आना
प्रिय आलिंगन में
भूल न जाना ।
3
गर्म चाय की
चुस्कियों जैसी मीठी-
स्मृति तुम्हारी ।
4
सर्द विरह,
सैनिक-प्रियतम
सर्दी की धूप ।
5
नभ में पिया
बदली रुई- सी है
उड़ आऊँ मैं ।
6
बर्फीली भोर
प्रिय-उष्णता–रश्मि
कली-सी खिले।
7
अलाव–सा है,
सर्द रात पीड़ा में
स्पर्श तुम्हारा ।
8
बादल-यादें
आलिंगन -सी छाई
मन के नभ ।
9
पथराई आँखें
सैनिक-प्रिया थकी
बाट निहारे ।
10
पहाड़ी नदी
संघर्ष पत्थरों से
फिर भी बहे ।