भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अबके दिन / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अबके दिन
बीत रहे

संझाते रिश्तों की
नावें सब डोलीं
माँझी से, सकुचाती
आँखों से बोलीं
वे ही ले डूबेंगे
अब तक जो
मीत रहे

अबके दिन
बीत रहे

किरणों की किरचों से
उजियारा घायल
छाया को खोज रहा
जहाँ-तहाँ पागल
गुपचुप मुठभेड़ों में
साये सब
जीत रहे

अबके दिन
बीत रहे