Last modified on 29 अप्रैल 2019, at 22:00

अबरार अहमद

अबरार अहमद
Abrar Ahmad.jpg
जन्म ‍6 फ़रवरी 1954
निधन
उपनाम ابرار احمد
जन्म स्थान जेरनवाला, पकिस्तान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
आख़री दिन से पहले (1997), ग़फ़लत के बराबर (2007)
विविध
अबरार अहमद का शुमार इस वक़्त उर्दू के क़बूल ओ मशहूर शायरों में होता है। वे पेशे से डॉक्टर हैं। अबरार अहमद की नज़्म और ग़ज़ल दोनों मैदानों में अहम और एक जैसी पहचान है। उन्होंने इन दोनों रास्तों पर कामयाबी के चिराग़ रौशन किए हैं। उर्दू के क़रीब तमाम बड़े रिसालों में पिछले कई दशकों से उन का कलाम छप रहा है।
जीवन परिचय
अबरार अहमद / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

ग़ज़लें