भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब,क्या है कहना / भावना कुँअर

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:12, 11 जुलाई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीला आकाश
आया काला बादल
जैसे ही देखा
चुप हुई कोयल
बैठी थी भूल
वो मधुरिम गान ।
आ गई तभी
बादलों को चीरती
नन्ही किरण
कोयल का हौसला
लौटके आया
खूब थी छेड़ी
फिर उसने तान।
बादल काला
अब हुआ हैरान।
दौड़के आई
सूरज की बहना
वायु का बस
अब,क्या है कहना।
उठा बादल
घाटी में फेंक आई।
पलभर में
चमचम करती
रोशनी खिल आई।