Last modified on 24 अगस्त 2017, at 15:13

अब कहाँ जायें हमारे रास्ते हैं बन्द / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 24 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब कहाँ जायें हमारे रास्ते हैं बन्द
ये हवायें लें गयीं सारा उड़ा मकरन्द।

फूल के हम पास जायें, दूर से खुशबू भी लें
पर, इज़ाज़त है कहाँ हो जाँय हम स्वच्छन्द।

छोड़ना ही था तुझे तो क्यों किया फिर प्यार
जिंदगी में शेष है अब सिर्फ अन्तर्द्वन्द।

रोशनी को प्राण से देते अधिक हैं मान
वे शलभ जो ढूँढते हैं आग में आनन्द।

अब दिये की ज्योति भी होने लगी है क्षीण
अब दिये का ताप भी पड़ने लगा है मन्द।