भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब कहाँ जायें हमारे रास्ते हैं बन्द / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब कहाँ जायें हमारे रास्ते हैं बन्द
ये हवायें लें गयीं सारा उड़ा मकरन्द।

फूल के हम पास जायें, दूर से खुशबू भी लें
पर, इज़ाज़त है कहाँ हो जाँय हम स्वच्छन्द।

छोड़ना ही था तुझे तो क्यों किया फिर प्यार
जिंदगी में शेष है अब सिर्फ अन्तर्द्वन्द।

रोशनी को प्राण से देते अधिक हैं मान
वे शलभ जो ढूँढते हैं आग में आनन्द।

अब दिये की ज्योति भी होने लगी है क्षीण
अब दिये का ताप भी पड़ने लगा है मन्द।