भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब गाए जाते नहीं गीत / माधव मधुकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब गाए जाते नहीं गीत
उमस भरे कमरे के बीच
अब गाए जाते नहीं गीत

उम्र की अलगनी पर
टाँग दिया है मैंने
फटे हुए वस्त्रों-सा
सारा अतीत
आनेवाले दिन की
आख़िरी प्रतीक्षा में
दिन अब तो
जैसे-तैसे जाता बीत

अनचाहे आगत की
अनजानी बाँहों के बीच
अब गाए जाते नहीं
मनचाहे मौसम के गीत

छोटे से आँगन में
बड़े नेह से मैंने
रोपे थे
गुलमोहर, गुलाबों के फूल
लेकिन उग आए हैं
बिनबोए अनगिन ये
नागफनी, बाँस औ’ बबूल

अनपेक्षित प्राप्यों के
ज़हरीले शूलों के बीच,
अब गाए जाते नहीं
महकीले फूलों के गीत