Last modified on 17 दिसम्बर 2017, at 18:37

अब चलो फिर आज गँगा में नहाएँ / सुरेन्द्र सुकुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 17 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र सुकुमार |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब चलो फिर आज गँगा में नहाएँ
और अपने नाम की डुबकी लगाएँ

फिर रचेगा कोई बिन्दिया शैवाल पर
कोई भटकी याद आएगी सुनो
ताड़ वृक्षों पर जमेंगीं ओस की बून्दें
जिन्हें हम चुनें कुछ तुम चुनो
 
फिर से हरियल बाँस की नैया बनाएँ
और उसमें बैठ कर के पार जाएँ
और अपने नाम की डुबकी लगाएं

फिर से सूरज तपताएगा सुनो
धूप होगी बाबरी फिर से
फिर रखेंगी मौन ये चँचल हवाएँ
चान्दनी होगी सँगमरमरी फिर से

बहुत बड़बोली दिशाएँ डींग मारेंगी
चलो, चल कर इन्हें शीशा दिखाएँ
और अपने नाम की डुबकी लगाएँ