Last modified on 20 अप्रैल 2019, at 22:30

अब चेतना रमती नहीं / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 20 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम कहाँ से खोज लोगे,
जब मैं स्वयं में ही नहीं।
विश्व के इन आडंबरों में,
अब चेतना रमती नहीं।

लड़खड़ाते हैं पग मेरे,
वश में कुछ है ही नहीं।
सफलता के शिखरों में,
अब चेतना रमती नहीं।

विकल्प पंगु अब बुद्धि के,
संकल्प अब हैं ही नहीं।
विचारों के घने बीहड़ों में,
अब चेतना रमती नहीं।

प्रेम निष्ठुर हो चुका है,
प्रेमिका अब है ही नहीं।
भुजपाश और चुम्बनों में,
अब चेतना रमती नहीं।

भस्मीभूत तन हो चुका है,
उद्दीपिका अब है ही नहीं।
बालसुलभ झुनझुनों में,
अब चेतना रमती नहीं।

मन विलग हो चुका है,
संवेदना अब है ही नहीं।
मोह के विष-बन्धनों में,
अब चेतना रमती नहीं।
-0-